मोदी ने दिया रोहिंग्या की सुरक्षित वापसी पर जोर

Last Updated 04 Nov 2019 01:36:07 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार से विस्थापित रोहिंग्या समुदाय के लोगों की बांग्लादेश से त्वरित, सुरक्षित एवं सतत वापसी पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि उनकी वापसी भारत, बांग्लादेश और म्यांमार समेत पूरे क्षेत्र के हित में है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने आसियान से जुड़े शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि म्यांमार के रखाइन प्रांत से विस्थापित हुए रोहिंग्या लोगों की त्वरित, सुरक्षित एवं सतत घर वापसी भारत, बांग्लादेश और म्यांमार समेत पूरे क्षेत्र और विस्थापित लोगों के हित में है।

बताया जाता है कि 2017 में म्यांमार के सुरक्षा बलों के अभियान के कारण रखाइन प्रांत से भागकर 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थी बंगलादेश पहुंचे थे और तब से वहीं रह रहे हैं। बांग्लादेश के अधिकारियों का कहना है कि म्यांमार को रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी के लिए अनुकूल माहौल बनाने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय समुदाय की व्यापक भागीदारी के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए।

वार्ता
बैंकॉक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment