इराक में प्रदर्शन के दौरान हिंसा में 26 की मौत, 1500 से अधिक घायल

Last Updated 04 Oct 2019 06:36:18 AM IST

इराक में पिछले तीनों से हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है तथा अभी तक 1,500 लोग घायल हुए हैं।


इराक में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (फाइल फोटो)

इराक के मानवाधिकार निकाय के एक सदस्य ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने कुछ इलाकों में गुरुवार को रैली निकालने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया।
‘इराकी इंडीपेंडेंट हाई कमीशन फॉर यूमन राइट्स’ के सदस्य अली अल-बायती से संवाददाताओं को बताया कि इराक की राजधानी बगदाद तथा कुछ प्रांतों में गत तीन दिनों से हुई हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है, जिसमें सुरक्षा बलों के दो जवान भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 1,509 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 401 सुरक्षा बलों के जवान हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से ज्यादातर लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।

स्पूतनिक
बगदाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment