अफगानिस्तान में चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर विस्फोट

Last Updated 29 Sep 2019 03:49:14 AM IST

अफगानिस्तान में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर दो विस्फोट हुए।


अफगानिस्तान में चुनाव

इससे पहले तालिबान ने मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की धमकी दी थी। मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद, सुबह करीब 9 बजे काबुल में दो मतदान केंद्रो पर धमाके हुए।



राजधानी के पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरमार्ज ने कहा, "विस्फोट में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।"

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, देश के दक्षिण भाग में रिमोट के जरिए भी बम विस्फोट किए गए, जहां अफगानिस्तान के नागरिक अपना वोट डाल रहे थे।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment