विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्राजील, जापान और अन्य देंशों के साथ की द्विपक्षीय बैठकें
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर ब्राजील और जापान समेत कई देशों के अपने समकक्षों और अन्य नेताओं के साथ बैठकें कीं और द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा की।
![]() जयशंकर ने अपने समकक्षों के साथ की बैठकें |
उन्होंने ब्राजील के विदेश मंत्री एर्नेस्टो अरेजो, सिएरा लियोन की विदेश मंत्री नबीला टुनिस, युगांडा के प्रधानमंत्री रुहाकाना रुगुंडा और लातविया के विदेश मंत्री एड्गर्सरिंकेविक्स के साथ बैठकें की तस्वीरें भी ट्वीट किया।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘युगांडा के प्रधानमंत्री रुहाकाना रुगुंडा से मिलकर सम्मानित हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में कम्पाला में अफ्रीकी साझेदारी के प्रति भारत का जो रुख बताया था, हमने उस पर बात की। भारत और युगांडा के संबंध दक्षिण-दक्षिण सहयोग की मिसाल हैं।’’
Honoured to meet PM @RuhakanaR of Uganda. Recalled that PM @narendramodi had articulated India's approach to the African partnership in Kampala in July 2018. India-Uganda ties are a text book case for South-South cooperation. pic.twitter.com/2UWcyFGPiw
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 26, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल युगांडा की यात्रा की थी। यह वर्ष 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का युगांडा का पहला द्विपक्षीय दौरा था।
विदेश मंत्री ने एक और ट्वीट किया, ‘‘ अपने नए जापानी समकक्ष तोशिमित्सु मोतेगी को जानने का अवसर मिला। हमारे विशेष संबंधों को लेकर उनके साथ निकटता से काम करने का अवसर मिला।’’
Getting to know my new Japanese counterpart, FM @moteging. Expecting to work closely with him on our special relationship. pic.twitter.com/FDgEYZagLn
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 26, 2019
मोतेगी ने इस माह की शुरुआत में जापान के विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था।
जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन, क्रोएशिया के विदेश मंत्री गोर्डन गर्लिक रैडमैन, यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ भी तस्वीरें पोस्ट कीं।
| Tweet![]() |