रोहिंग्या मुद्दे पर बांग्लादेश और म्यांमार के वार्ता के समर्थक: भारत

Last Updated 26 Sep 2019 10:53:27 AM IST

भारत ने कहा है कि रोहिंग्या मुद्दा म्यांमार और बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है और हमने दोनों देशों के बीच वार्ता को भी प्रोत्साहित किया है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कुछ घरों के निर्माण के लिए म्यांमार को सहायता दी है। साथ ही हमने बांग्लादेश में रह रहे विस्थापितों के लिए भी सहायता प्रदान की है। हम दोनों देशों के बीच वार्ता को प्रोत्साहित करते हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा बैठक के इतर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं।

कुमार ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता जारी है, लेकिन अभी तक कुछ भी साझा नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी नाजुक मुद्दे हैं लेकिन हम आशावादी हैं।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि मोदी की गुरुवार को ईरानी नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।

उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच बैठक के मुद्दे पर कहा कि मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच भारत में अक्टूबर में होने वाले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन पर सबका ध्यान है और इस पर ही चर्चा की गयी।

गौरतलब है कि म्यांमार में सेना और पुलिस के अत्याचार के कारण सात लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। भारत ने म्यांमार के प्रभावित इलाकों में रोहिंग्या शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी है जबकि बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की भी आर्थिक मदद दी गयी है।

वार्ता
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment