राष्ट्रपति ट्रंप मेरे और भारत के मित्र : मोदी

Last Updated 25 Sep 2019 04:57:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके मित्र हैं और भारत के भी मित्र हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मंच साझा करने के लिए समय निकाला, जो भारतीय-अमेरिकियों के लिए गर्व का विषय है।


न्यूयार्क : UNGA74 मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।

ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले, पत्रकारों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह ह्यूस्टन समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के शुक्रगुजार हैं।



मोदी ने कहा, "उन्होंने अपना बहुत समय दिया और भारतीय-अमेरिकियों के लिए यह गर्व की बात है।"

मोदी ने कहा कि सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका और सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के बीच निकटता और निरंतर जुड़ाव दुनिया में लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत और अमेरिका काफी घनिष्ठ मित्र हैं और यह साझा मूल्यों पर आधारित है।"

उन्होंने कहा कि वह शनिवार को ह्यूस्टन में पेट्रोनेट और टेल्यूरियन के बीच 2.5 अरब डॉलर के समझौते से खुश हैं।

उन्होंने कहा, "समझौते से 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा और 50,000 नौकरियों का सृजन होगा।"

मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप मेरे मित्र हैं और भारत के घनिष्ठ मित्र हैं। आज भारत और अमेरिका आगे बढ़ रहे हैं।"
 

आईएएनएस
न्यूयार्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment