कश्मीर मामले पर भारत से बातचीत करें पाकिस्तान: जर्मनी

Last Updated 24 Aug 2019 10:00:28 AM IST

जर्मनी की चांसलर एंजेला मेर्कल ने शुक्रवार को कश्मीर मामले पर पाकिस्तान से कहा कि उसे बयानबाजी से बचना चाहिए और भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता करनी चाहिए।


जर्मनी की चांसलर एंजेला मेर्कल (फाइल फोटो)

एंजेला के प्रवक्ता स्टेफेन सैबर्ट ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर बातचीत के दौरान एंजेला ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए क्षेत्र में शांति और स्थिरता के महत्व का पर जोर दिया।

एंजेला ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर मामले पर बयानबाजी को छोड़ बातचीत पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’

उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य दर्जा और अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला लिया था जिसके बाद से तिलमिलाया पाकिस्तान इसे अंतराष्ट्रीय मामला बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है।

भारत ने हालांकि इस कदम को पूरी तरह से अंदरूनी मामला बताया है।

वार्ता
बर्लिन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment