कश्मीर मसले को विश्व के हर मंच पर उठाएंगे : पाकिस्तान

Last Updated 21 Aug 2019 06:21:58 AM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान का कश्मीर राग अब भी नहीं छूट रहा है।


प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामले पर विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान (file photo)

प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामले पर विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने मंगलवार को कहा कि उनका देश विश्व के एक-एक मंच पर कश्मीर मसले और भारत की तरफ से किए गए अन्याय को उठाता रहेगा।

सुश्री अवान ने मंगलवार को कई ट्वीट किए जिनमें यूएनएससी में कश्मीर मसले पर हुई बैठक और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सामंजस्यपूर्ण भूमिका का जिक्र किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, हम भारत की ओर से किए जा रहे अन्याय और कश्मीर के लोगों के साथ हुए उत्पीड़न को लगातार प्रत्येक मंच पर उठाते रहेंगे, भारत को उसकी बर्बरता का आईना दिखाएंगे।

जब तक कश्मीर के लोगों को आजादी नहीं मिल जाती उन्हें राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देते रहेंगे। उन्होंने लिखा, भारत का यह दावा कि कश्मीर उसका आतंरिक मसला है यूएनएससी की बैठक में खारिज कर दिया गया है। भारत एकतरफा कार्रवाई से तथ्यों को नहीं बदल सकता और न ही विश्व को मूर्ख बना सकता है।

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment