अनुच्छेद 370: पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

Last Updated 06 Aug 2019 10:24:43 AM IST

भारत सरकार के कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को लेकर पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद ने सोमवार को पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब कर इस निर्णय पर कड़ा एतराज जताया।


पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘‘विदेश सचिव सोहेल महमूद ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब कर भारत सरकार के कश्मीर को लेकर किए गए फैसले पर अपना विरोध दर्ज कराया है।’’

महमूद के अनुसार भारत का यह फैसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है।

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि वह भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के खिलाफ सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाने और राज्य का पुनर्गठन कर दो केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बनाने का फैसला लिया है।

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment