जी-20 समिट से पहले ट्रंप की धमकी, भारत की टैरिफ वृद्धि स्‍वीकार्य नहीं, लेनी होगी वापस

Last Updated 27 Jun 2019 04:00:43 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क वृद्धि को गुरुवार को अस्वीकार्य बताया और इसे वापस लिए जाने की मांग की।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

जी-20 सम्मेलन से पहले ट्रंप ने ट्वीट किया, "मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी से इस मुद्दे पर बातचीत करूंगा कि भारत द्वारा अमेरिका पर कई सालों से बहुत ज्यादा शुल्क लगाए जाने के बावजूद, हाल ही में शुल्क और ज्यादा बढ़ा दिया गया है।" उन्होंने कहा, "यह अस्वीकार्य है। शुल्क वृद्धि को वापस लेना होगा।"



अमेरिका द्वारा कुछ भारतीय वस्तुओं पर विशेष व्यापारिक लाभ खत्म किए जाने पर भारत सरकार ने ट्रंप प्रशासन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 15 जून को अमेरिका से आयात होने वाले अखरोट और सेब समेत विभिन्न वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था।

ये बढ़ी हुई दरें 16 जून से ही लागू हो गई थीं।

भारत ने यह जवाबी कार्रवाई अमेरिका द्वारा सामान्यीकृत वरीयता प्रणाली (जीएसपी) खत्म किए जाने के बाद की है।

आईएएनएस
ओसाका (जापान)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment