तालिबान ने अफगान मीडिया को दी धमकी, पत्रकारों को बनाएगा निशाना

Last Updated 24 Jun 2019 03:59:22 PM IST

तालिबान ने अफगान मीडिया को धमकी देते हुये कहा है कि जबतक उसके खिलाफ चलने वाली सरकारी प्रचार की खबरों को रोक नहीं दिया जाता वह पत्रकारों को निशाना बनाया जाएगा।


तालिबान ने अफगान मीडिया को दी धमकी

तालिबान ने अफगान मीडिया को धमकी रेडियो स्टेशनों, टीवी चैनलों और अन्य संगठनों को एक सप्ताह का समय दिया गया है ताकि वे सरकार के पैसे से चलने वाली तालिबान विरोधी घोषणाओं का प्रसारण रोक दें।      

तालिबान ने कहा है कि जिस भी अफगान मीडिया ने ऐसा करने से इंकार किया उसे दुश्मन का खुफिया समझा जायेगा और उनके पत्रकार व अन्य कर्मचारी सुरक्षित नहीं रहेंगे।      

काबुल सरकार ऐसे मीडिया संस्थानों को पैसे देती है जिनमें सरकार की ओर से कहा जाता है कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधियां देखता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दे।  

   

तालिबान पहले भी अफगान मीडिया, रेडियो और टीवी स्टेशनों को निशाना बना चुका है लेकिन यह पहली बार है जब उसने सरकारी भुगतान वाली घोषणाओं जैसे एक खास मुद्दे को लेकर धमकी दी है।

एपी
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment