मालदीव के लोकसेवकों को प्रशिक्षण देगा भारत

Last Updated 10 Jun 2019 01:37:51 AM IST

भारत के प्रमुख लोकसेवा प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी) ने अगले पांच वर्षो में मालदीव के 1,000 लोकसेवकों को प्रशिक्षण देने में मदद के लिए मालदीव लोकसेवा आयोग के साथ समझौता किया है।


माले में शनिवार को मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

रविवार को जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की शनिवार को मालदीव की राजधानी माले की यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के अनुसार, एनसीजीजी मालदीव लोकसेवा आयोग की जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाने और उसके कार्यान्व्यन के लिए नोडल संस्थान होगा।

बयान में कहा गया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोक प्रशासन, ई-गवन्रेंस, लोकनीति और सुशासन, सूचना प्रौद्योगिकी, तटीय इलाकों में मत्स्य पालन में सबसे अच्छी प्रक्रिया, कृषि आधारित प्रक्रियाएं, स्वयं सहायता समूहों की पहल, शहरी विकास और प्रशासन में योजना एवं आचार-विचार विषय शामिल होंगे। एनसीजीजी के महानिदेशक ने कहा, एनसीजीजी ने अप्रैल में मालदीव के 28 लोकसेवकों को प्रशिक्षण दिया था और इसकी सफलता ने दोनों देशों को इस दिशा में आगे बढने के लिए प्रेरित किया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment