भारत के साथ काम करेंगे अमेरिका, जापान : आबे

Last Updated 28 May 2019 06:53:04 AM IST

अमेरिका और जापान स्वतंत्र और खुले ¨हद-प्रशांत क्षेत्र के विचार को ‘दृढतापूर्वक’ आगे बढाने के लिए भारत, आस्ट्रेलिया, आसियान, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों के साथ मिलकर काम करेंगे।


जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (File photo)

यह बात सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में चीन के बढते दबदबे के बीच कही।
पिछले कुछ वर्षो में ट्रंप प्रशासन के तहत स्वतंत्र और खुला ¨हद-प्रशांत क्षेत्र अमेरिका और जापान तथा क्षेत्र के अन्य समान विचारधारा वाले राष्ट्रों के बीच संबंधों के महत्वपूर्ण आयाम के रूप में उभरा है। इन देशों का मानना है कि चीन की बढ़ती सैन्य ताकत और इसका आक्रामक व्यवहार क्षेत्र की स्वतंत्रता और खुलेपन के लिए खतरा है जो हाल में वैश्विक व्यापार, आर्थिक गतिविधियों और समुद्री सुरक्षा के मुख्य केंद्र के रूप में उभरा है।
आबे ने टोक्यो में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कहा, हम दोनों देशों के साझा दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने और सहयोग बढाने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। आबे ने कहा, आस्ट्रेलिया, भारत, आसियान, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों के साथ हम स्वतंत्र और खुले ¨हद-प्रशांत क्षेत्र को मूर्त रूप देने के लिए सहयोग के साथ काम करेंगे।

 

भाषा
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment