कैलिफोर्निया में अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 दुर्घटनाग्रस्त

Last Updated 17 May 2019 09:49:01 AM IST

अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के मोरेनो वैली में मार्च एयर रिजर्व बेस लौट रहा अमेरिकी वायुसेना का लड़ाकू विमान एफ-16 एक इमारत में घुस गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


लड़ाकू विमान एफ-16 (फाइल फोटो)

विमान का चालक दुर्घटना होने से पहले विमान से कूद गया।

मीडिया ने बेस के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।

मार्च एयर रिजर्व बेस डिप्टी फायर के प्रमुख टिमोथी हॉलीडे के हवाले से बताया गया कि विमान गुरुवार को अपराह्न 3.45 बजे के करीब वेन बुरेन बुलेवार्ड पर बेस के पास बने एक व्यावसायिक इमारत में घुस गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रिवरसाइड काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि वैन बुरेन और 215 फ्रीवे के आसपास दुर्घटना हुई है।

पायलट सुरक्षित विमान से बाहर निकल गया और उसकी मेडिकल जांच हो रही है।

विभाग ने ट्वीट किया, "इलाके में कई एजेंसियों के कर्मचारी चैनात है। कृपया इलाके से दूर रहें।"

दुर्घटना और पायलट की हालात के बारे में विस्तार से खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारियों के पास किसी अन्य के घायल होने के बारे में जानकारी नहीं है।

आईएएनएस
लॉस एंजेलिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment