अमेरिका प. एशिया में तैनात कर रहा युद्धपोत-मिसाइलें

Last Updated 12 May 2019 02:27:52 AM IST

ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के रक्षा विभाग ने घोषणा की है कि क्षेत्र में अमेरिकी बलों के खिलाफ तेहरान के संभावित अभियानों के खतरों का मुकाबला करने के लिए वह पश्चिम एशिया में एक युद्धपोत और एक पैट्रियाट वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली तैनात कर रहा है।


अमेरिका प. एशिया में तैनात कर रहा युद्धपोत-मिसाइलें

पेंटागन ने शुक्रवार को कहा, अमेरिकी बलों और हमारे हितों के खिलाफ आक्रामक अभियानों की ईरानी तैयारियों के संकेतों के जवाब में यूएसएस आर्लिंगटन और पैट्रियाट वायु रक्षा प्रणाली को पश्चिम एशिया क्षेत्र में यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और बी-52 बमवषर्क कार्यबल में शामिल किया जाएगा।

रक्षा विभाग ने कहा कि ईरान के खिलाफ अतिरिक्त सैन्य प्रणालियों को तैनान करने की मंजूरी अमेरिकी मध्य कमान के अनुरोध पर दी गई है। इसमें कहा गया है कि पेंटागन ईरानी शासन, उसकी सेना और उसके सहयोगियों की गतिविधियों पर करीबी निगरानी रखता रहेगा।

पेंटागन ने कहा कि अमेरिका ईरान के साथ संघर्ष नहीं चाहता है लेकिन वाशिंगटन ‘क्षेत्र में अमेरिकी बलों और उसके हितों की रक्षा करने के लिए तैयार हैं।’ पेंटागन ने एक बयान में कहा, परिचालन सुरक्षा के कारण, हम समय सीमा या बलों के स्थान पर चर्चा नहीं करेंगे।

यूएसएस आर्लिंगटन सैन एंटोनियो-श्रेणी का एक जहाज है, जो यूएस मरीन और सैन्य उपयोग के वाहनों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है। ईरान ने बुधवार को कहा था कि यूरोप, चीन और रूस 60 दिनों के भीतर प्रतिबंधों से राहत दिलाने की अपनी प्रतिबद्धता पर काम शुरू नहीं करते है तो वह समझौते की शर्तों का पालन रोक देगा।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment