अमेरिका से रिश्ते लेने जा रहे नया मोड़ : पाकिस्तानी विदेश मंत्री

Last Updated 11 Mar 2019 04:18:04 PM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अमेरिका-तालिबान शांतिवार्ता में पाकिस्तान की भूमिका की वजह से अमेरिका के साथ पाकिस्तान के रिश्ते एक नया मोड़ लेने को तैयार हैं।


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यह टिप्पणी रविवार को एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान की।

उन्होंने कहा, "अमेरिका ने पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे सूची में रखा था और इस वजह से पाकिस्तान के साथ इसके संबंध बेहतर नहीं थे। लेकिन हमारी सफल विदेश नीति के कारण दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार हो रहा है।"

उन्होंने इसके लिए अमेरिका-तालिबान शांति संवाद में पाकिस्तान की पर्दे की पीछे की भूमिका को जिम्मेदार ठहराया।



उन्होंने कहा, "हमारे अमेरिका के साथ संबंध नए मोड़ लेने जा रहे हैं। दोहा में अमेरिका-तालिबान शांति संवाद चल रहा है और इसके सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है।"

मंत्री ने कहा, "अगर अफगानिस्तान में शांति बहाल होती है तो पाकिस्तान सिर्फ मध्य एशिया ने सिर्फ सस्ती हाइडल ऊर्जा खरीद सकता है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और देश के निर्यात में बढ़ोतरी होगी।"

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment