ट्रंप के पूर्व सहयोगी मनाफोर्ट को 47 महीने की जेल

Last Updated 08 Mar 2019 01:48:33 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व प्रचार प्रमुख पॉल मनाफोर्ट को कर चोरी और बैंक धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को 47 महीने कैद की सजा सुनाई गई है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

हालांकि, उन्हें उम्मीद से कम सजा सुनाई गई है।

सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभियोजकों ने उन्हें 19.5 से 24 साल के बीच कैद की सजा सुनाए जाने की सिफारिश की थी।

वर्जिनिया में गुरुवार को एक संघीय अदालत में विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर के एक अटॉर्नी ने कहा कि मनाफोर्ट जिम्मेदारी स्वीकार करने में नाकाम रहे और उन्हें अपने किए पर पछतावा नहीं है।



मनाफोर्ट ने अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज टी.एस. इलियट की अदालत में कहा, "पिछले दो साल मेरी जिंदगी में सबसे कठिन रहे हैं। यह कहना काफी नहीं होगा कि मैं शर्मिदा हूं और अपमानित महसूस कर रहा हूं।"

मनाफोर्ट के खिलाफ आरोप 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप और ट्रंप की प्रचार टीम के साथ सांठगांठ की संभावना के संबंध में मुलर द्वारा जारी जांच के तहत सामने आए थे। हलांकि, रूस इस आरोप को खारिज करता रहा है।

आईएएनएस
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment