डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिया झटका, व्यापार छूट बंद करने का लिया निर्णय

Last Updated 05 Mar 2019 10:02:05 AM IST

अमेरिका ने अपने बाजारों तक उसकी पहुंच प्रदान करने में विफल रहने के बाद भारत के कर मुक्त देश के दर्जे को समाप्त कर दिया है।


ट्रंप ने भारत को दिया झटका, व्यापार छूट होगी बंद (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को जनरलाइज सिस्टम आफ प्रेफरेंस (जीएसपी) कार्यक्रम के तहत लाभकारी विकासशील देश के रूप भारत और तुर्की को दी गई उपाधी को समाप्त करने के अपने इरादे से अवगत कराया।    

ट्रंप ने दलील दी कि भारत, अमेरिका को यह आश्वासन देने में विफल रहा है कि वह विभिन्न क्षेत्रों में अपने बाजारों को न्यायसंगत एवं उचित पहुंच प्रदान करेगा।    

अमेरिकी प्रतिनिधिसभा की स्पीकर नैन्सी पैलोसी को लिखे एक पत्र में ट्रम्प ने कहा कि भारत ने अमेरिका को ‘‘आश्वस्त नहीं किया’ कि वह भारत के बाजारों में ’न्यायसंगत एवं उचित पहुंच प्रदान करेगा’।         

ट्रम्प ने पत्र में कहा, ‘‘मैं यह आकलन करना जारी रखूंगा कि भारत सरकार ‘जीएसपी’ पात्रता मानदंड के अनुसार, अपने बाजारों में समान एवं उचित पहुंच प्रदान करती है या नहीं ।’’    

पत्र की एक प्रति मीडिया को भी जारी की गई है। ट्रम्प ने एक अन्य पत्र में तुर्की से भी यह उपाधी वापस लेने की जानकारी दी।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment