अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी का उड़ाया उपहास

Last Updated 04 Jan 2019 06:07:07 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने मित्रवत संबंधों का जिक्र किया लेकिन अफगानिस्तान में पुस्कालय के लिए भारत की मदद की आलोचना की।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

ट्रंप ने कहा, मैं आपको मेरे, भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छे तालमेल का एक उदाहरण दे सकता हूं, लेकिन वह लगातार मुझे बता रहे हैं कि उन्होंने अफगानिस्तान में पुस्तकालय बनवाया। पुस्कालय! उन्होंने कहा, वह बहुत समझदार हैं। हमें कहना चाहिए कि पुस्तकालय के लिए धन्यवाद, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि अफगानिस्तान में कौन इसका इस्तेमाल कर रहा है? ट्रंप ने कहा, वह चाहते हैं कि अफगानिस्तान में भारत भी शामिल हो।

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत अफगानिस्तान में सुरक्षा संबंधी भूमिका निभाने वाला है, ट्रंप ने कहा, हम कुछ ऐसा करेंगे, जो सही हो। हम तालिबान से बात कर रहे हैं। हम अलग अलग लोगों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत वहां है। रूस वहां है। रूस सोवियत संघ हुआ करता था। वह अफगानिस्तान में लड़ते हुए दिवालिया हो गए। इसलिए आप अन्य देशों की ओर देखते हैं। पाकिस्तान वहां है। उन्हें लड़ना चाहिए। रूस को वहां लड़ना चाहिए।

 

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment