पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कपंनी ने फर्जी डिग्री वाले 50 कर्मियों को निकाला

Last Updated 31 Dec 2018 06:23:15 AM IST

पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कपंनी ने सात पायलटों समेत 50 से अधिक कर्मचारियों के अनुबंध रद्द कर दिए हैं।


पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कपंनी ने फर्जी डिग्री वाले 50 कर्मियों को निकाला

ये सभी फर्जी डिग्री रखने के दोषी पाए गए थे। फर्जी डिग्रियों और सर्टिफिकेट के साथ पायलटों और केबिन सदस्यों के खिलाफ पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय की कार्यवाही के मद्देनजर यह निर्देश जारी किए गए हैं।

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

संबंधित शैक्षिक संस्थानों ने इनकी डिग्रियां फर्जी पाई।’ पीआईए के प्रवक्ता मसहूद तजवर ने कहा कि फर्जी डिग्रियां रखने वाले सभी कर्मचारियों के मामलों की जांच शुरू कर दी गई है।

सीएए ने कहा कि पीआईए के 400 अन्य कर्मचारियों की डिग्रियों की जांच भी चल रही है।

भाषा
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment