अशांत पड़ोस में शांति चाहता है पाकिस्तान : अलवी
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने मंगलवार को कहा कि उनका देश ‘अशांत’ पड़ोस में अमन चाहता है और देश के पास जो हथियार हैं वह ‘शांतिपूर्ण इरादों के लिए हैं।
![]() पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी |
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने दसवें ‘इंटरनेशनल डिफेंस एग्जिबिशन ऐंड सेमिनार’ 2018 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने मंगलवार को कहा कि उनका देश ‘अशांत’ पड़ोस में अमन चाहता है और देश के पास जो हथियार हैं वह ‘शांतिपूर्ण इरादों के लिए हैं।
इसमें उन्होंने कहा, ‘‘हम अमन चाहते हैं, संघषर्रत पड़ोस में अमन की खातिर हम कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमें मजबूत बने रहने की जरूरत है..हमारे हथियार नेक इरादों के लिए हैं।’’
इस दौरान उन्होंने किसी भी देश का नाम नहीं लिया।
इस एक्सपो में चीन, रूस, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों की कंपनियों ने अपने पवेलियन लगाए हैं।
| Tweet![]() |