एक किशोर ने की अमेरिका में 61 वर्षीय भारतीय की हत्या

Last Updated 19 Nov 2018 05:56:28 AM IST

अमेरिका के न्यू जर्सी में लूटपाट की एक संदिग्ध घटना में 61 वर्षीय एक भारतीय की एक किशोर ने गोली मारकर हत्या कर दी। अभियोजकों ने यह जानकारी दी।


अमेरिका में 61 वर्षीय भारतीय की हत्या

अटलांटिक काउंटी के अभियोजक डेमन टाइनर ने एक बयान में कहा कि वेंटनोर शहर में 16 साल के एक संदिग्ध ने सुनील एडला की उनके अपार्टमेंट के बाहर बृहस्पतिवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी। वेंटनोर शहर के पुलिस विभाग को 15 नवम्बर की रात घटना के बारे में सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने तक एडला दम तोड़ चुके थे। ‘द प्रेस अटालंटिक सिटी’ ने खबर दी है कि एडला अटलांटिक काउंटी में बीते 30 बरस से रह रहे थे और अटलांटिक सिटी के हॉस्पिटेलिटी उद्योग में काम करते थे। वह इस महीने अपनी मां का 95वां जन्मदिन मनाने और परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए 27 नवम्बर को भारत जाने वाले थे।

खबर के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई गोलियां लगने की वजह से उनकी मौत हुई है। आरोपी की उम्र के कारण उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। अटलांटिक काउंटी के अभियोजक डीजी टाइनर ने बताया कि उसे एग हरबर सिटी से गिरफ्तार किया गया है। उस पर हत्या, लूटपाट, कार की लूट और गैरकानूनी उद्देश्य के लिए गैरकानूनी तरीके से हैंडगन रखने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मानती है कि आरोपी ने एडला पर गोली चलाई और उनकी कार पर कब्जा कर लिया। पुलिस को कार बाद में मिली।
एडला के परिवार वालों ने बताया कि बृहस्पतिवार को एडला नॉर्थ कैरोलिना एवेन्यू रोडवे इन में नाइट शिफ्ट करने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने अपनी कार चालू की। फिर वह कार से उतर कर घर के अंदर गए। कुछ ही देर में जब वह दूसरी मंजिल पर स्थित अपने अपार्टमेंट की सीढियों से उतर कर आगे बढे, उसी समय उन्हें गोली मार दी गई।

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment