इंडोनेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स समुद्र से बरामद

Last Updated 01 Nov 2018 12:20:22 PM IST

इंडोनेशिया के जांचकर्ताओं ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त लॉयन एयर विमान जेटी610 का ब्लैक बॉक्स समुद्र से बरामद किया है।


दुर्घटनाग्रस्त इंडोनेशियाई विमान का ब्लैक बॉक्स समुद्र से बरामद (फाइल फोटो)

डेटा रिकॉर्डर से यह पता लगाया जा सकेगा कि सोमवार को बोइंग 737 विमान आखिर क्यों दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

'सीएनएन इंडोनेशिया' ने उन गोताखोरों की तस्वीरें जारी की, जिन्हें नारंगी रंग का उपकरण मिला। इसे विमान का डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर माना जा रहा है जिसे सामूहिक रूप से 'ब्लैक बॉक्स' के नाम से जाना जाता है।

इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी बसरनास ने पुष्टि कर कहा कि उन्हें फ्लाइट रिकॉर्डर मिल गया है।

जकार्ता के राष्ट्रीय पुलिस अस्पताल के निदेशक ने कहा कि बसरनास, सेना और पुलिसकर्मियों ने एक दर्जन लोगों के मानव अवशेष हासिल बरामद किए हैं, जो 49 बैगों में हैं।

अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। परिवारों के डीएनए के नमूने भी लिए गए हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को इंडोनेशिया का किफायती विमान लॉयन एयर जेटी610 जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में 189 लोग सवार थे। विमान के कैप्टन भारत के भव्य सुनेजा थे।

जकार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment