काबुल में जेल के बाहर आत्मघाती हमला, 7 की मौत

Last Updated 31 Oct 2018 12:39:39 PM IST

राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के सबसे बड़े कारागार के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में बुधवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।


काबुल में जेल के बाहर आत्मघाती हमला, 7 की मौत

राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के सबसे बड़े कारागार के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में बुधवार को कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।      

पुलिस प्रवक्ता बसीर मुजाहिद ने बताया कि काबुल में जेल परिसर के बाहर हुए इस हमले में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुल-ए-चरखी जेल के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस को निशाना बनाया गया था।     

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि हमलावर पैदल आया था। बस जैसे ही जेल परिसर में प्रवेश करने वाली थी उसने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया।      

अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, काबुल में हाल के महीनों में हुए ज्यादातर हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।
 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment