सीरिया में रूसी सैन्य विमान क्रैश, 39 की मौत

Last Updated 07 Mar 2018 10:46:04 AM IST

रूस की सेना का एक कार्गो विमान सीरिया में एयरबेस के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार रूस के सभी 39 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई.


फाइल फोटो

यह हादसा सीरिया में रूसी अभियान के लिए एक बडा झटका है.
 
रूस की सेना ने तत्काल यह कहा कि विमान को निशाना बनाकर नीचे नहीं गिराया गया बल्कि तकनीकी खामी के कारण हादसा हुआ.
 
इस बीच राष्ट्रपति बशर असद की सरकार ने रूस की सेना के समर्थन से राजधानी के विद्रोहियों वाले उपनगरों में हमले तेज किए. दमिश्क के विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी उपनगरों में गोलाबारी में बीते 24 घंटे में बडी संख्या में लोग मारे गए.


 
दुर्लभ मानवीय सहायता मिशन पर आए अंतरराष्ट्रीय सहायता कर्मियों ने कहा कि बचावकर्मी इमारतों के मलबों से लोगों और बच्चों को निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मलबे में दबे लोगों ने 15 दिन से सूरज की रोशनी नहीं देखी है.
 
सोमवार को इस इलाके में यह अभियान बंद करना पडा क्योंकि सरकार की ओर से गोलाबारी बढ गई. उस समय सहायता कर्मी भीतर ही थे.
 
विपक्षी कार्यकर्ताओं और युद्ध पर निगरानी रखने वाली संस्थाओं ने कहा कि सोमवार को 80 लोग मारे गए.

 

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment