श्रीलंका में बौद्ध-मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव, 10 दिन के लिए लगा आपातकाल

Last Updated 06 Mar 2018 03:07:58 PM IST

श्रीलंका के कैंडी जिले में सिंहली बौद्धों और अल्पसंख्यक मुस्लिमों में झड़प के एक दिन बाद सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने के लिए 10 दिन के लिए आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है.


फाइल फोटो

श्रीलंका में दोनों समुदायों के बीच पिछले एक साल से तनाव बढ़ता जा रहा है. कुछ कट्टर बौद्ध समूहों का मुसलमानों पर आरोप है कि वे जबरन लोगों को धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करा रहे हैं और बौद्धों के पुरातात्विक स्थलों को तहस-नहस कर रहे हैं.
 
कुछ बौद्ध राष्ट्रवादी बौद्ध बहुल म्यांमार से आए मुस्लिम रोहिंज्ञा लोगों की श्रीलंका में मौजूदगी का भी विरोध रह रहे हैं.

सरकार के प्रवक्ता दयासिरी जयसेकरा ने बताया कि सांप्रदायिक दंगों को देश के अन्य हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में देश में 10 दिन के लिए आपात स्थिति घोषित करने का फैसला किया गया.


 
इसके अलावा फेसबुक के जरिये हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया गया है.
 
कैंडी में भीड़ द्वारा दुकान जलाए जाने के बाद मौके पर सुरक्षा बलों को भेज दिया गया और कर्फ्यू लगा दिया गया.
 

 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment