मुकेश अंबानी भारत के, बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी लगातार 11वें साल सबसे अमीर भारतीय चुने गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 40.1 अरब डॉलर है. जबकि बिल गेट्स को पछाडकर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे धनी शख्स की कुर्सी पर काबिज हुये हैं.
![]() रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (फाइल फोटो) |
फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के अरबपतियों की 2018 की सूची के अनुसार, मुकेश अंबानी की संपत्ति 72.84 प्रतिशत बढकर 40.1 अरब डॉलर (2,60,622) करोड रुपये हो गयी है. विश्व भर के धनी लोगों की सूची में उन्हें 19वां स्थान मिला है जबकि पिछले साल वह 33वें पायदान पर थे.
फोर्ब्स ने कहा, मुकेश अंबानी तेल एवं गैस क्षेत्र की 51 अरब डॉलर की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया हैं. यह भारत की बहुमूल्य कंपनियों में से एक है.
सेंटी- बिलिनेयर 100 अरब डॉलर से अधिक संपत्ति कहे जाने वाले अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अमीरों की इस सूची में शीर्ष पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 112 अरब डॉलर है. सूची में वह एकमात्र ऐसे शख्स हैं जिनकी संपत्ति 12 अंकों में है. उन्होंने बिल गेट्स को पछाडकर यह मुकाम हासिल किया है. गेट्स 90 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे पायदान पर हैं.
फोर्ब्स के मुताबिक भारत में 119 अरबपति हैं, जो कि पिछले साल से 18 अधिक हैं. इस साल सूची में दुनिया भर के 2,043 लोगों को शामिल किया है. जिनकी कुल संपत्ति संयुक्त रूप से 9,100 अरब डॉलर है.
अजीम प्रेम जी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं और उन्हें सूची में 58वें स्थान पर रखा गया है. उनकी संपत्ति 18.8 अरब डॉलर है. इसके बाद लक्ष्मीनिवास मित्तल 62वें, संपत्ति 18.5 अरब डॉलरी, शिव नाडर 98वें, 14.6 अरब डॉलरी और दिलीप सांघवीं 115वें, 12.8 अरब डॉलरी हैं.
शीर्ष दस धनी भारतीयों में कुमार बिडला 11.8 अरब डॉलर के साथ 127 वें पायदान पर, उदय कोटक 143वें, 10.7 अरब डॉलरी, राधाकिशन दमानी 151वें, 10 अरब डॉलरी, गौतम अडाणी 154, 9.7 अरब डॉलरी और साइरस पूनावाला 170 वें, 9.1 अरब डॉलरी शामिल किया गया है.
एफएमसीजी कंपनी पतांजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण को सूची में 274 वें पायदान पर रखा गया है. उनकी संपत्ति 6.3 अरब डॉलर है. फोर्ब्स ने अपनी ताजा सूची से पीएनबी बैंक के साथ धोखाधडी करने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी को हटा दिया है.
इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी शामिल किया गया है. हालांकि उनका स्थान पिछली बारके 544वें स्थान से 766 पर पहुंच गया है. उनकी कुल संपत्ति 3.1 अरब डॉलर है.
| Tweet![]() |