UP: बिजनौर में बड़ा हादसा, चीनी मिल के टैंक में गिरने से सुपरवाइजर समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Last Updated 18 Jul 2025 03:23:51 PM IST

यूपी के बरकतपुर चीनी मिल में ईटीपी प्लांट की सफाई कर रहे दो मजदूर और उनके एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। ए


जिले के थाना नांगल के बरकातपुर गांव में स्थित उत्तम शुगर मिल में शुक्रवार की सुबह टैंक की सफाई करने के दौरान खौलते शीरे की टंकी में गिरने से दो मजदूरों समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस अधीक्षक (नगर) संजीव वाजपेई ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नांगल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरकातपुर गांव स्थित उत्तम शुगर मिल में पानी की टंकी की सफाई के दौरान मजदूर कपिल देव (40) और सौपाल (49) खौलते शीरे के टैंक में गिर गये।

उन्होंने बताया कि इन्हें बचाने के प्रयास में सुपरवाइजर मुनेश्वर (45) भी टैंक में गिर गया। वाजपेई ने बताया कि इन तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल एक अन्य मजदूर को निजी अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है।
 

भाषा
बिजनौर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment