खालिदा जिया को भष्टाचार के मामले में पांच साल की सजा

Last Updated 08 Feb 2018 04:24:00 PM IST

बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई.


खालिदा जिया (फाइल फोटो)

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया और उनके बेटे पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारीक रहमान समेत चार अन्य को भी इस मामले में दोषी पाया गया है और दस-दस साल की सजा सुनाई गयी है.

2001 से 2006 तक बंगालदेश की प्रधानमंत्री रहीं 72 वर्षीय खालिदा पर 2.52 लाख डॉलर यानि एक करोड़ 61 हजार रुपये जो अनाथालय न्यास के लिए विदेश से प्राप्त हुआ था उसके गबन का आरोप था. सजा पाने के बाद खालिदा अब बंगलादेश में आम चुनाव नहीं लड़ पायेंगी.

इस मामले में खालिदा की तरफ से 30 नवंबर 2014 को दायर याचिका को अदालत ने खारिज कर निचली अदालत के पास भेज दिया. इससे पहले उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के मामले को सही ठहराया था. निचली अदालत ने 19 मार्च 2014 के आदेश में खालिदा को भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराया था.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment