आसियान सम्मेलन के लिए रविवार को मनीला जाएंगे मोदी, ट्रंप और अन्य नेता

Last Updated 12 Nov 2017 04:31:26 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और विश्व के कई नेता आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को मनीला पहुंचेगे.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

सम्मेलन के दौरान दक्षिण पूर्व एशिया के सामने पेश आ रही चुनौतियों पर गहन चर्चा होगी.

आसियान दक्षिण पूर्व एशिया के 10 प्रभावशाली देशों का समूह है. इसका वाषिर्क शिखर सम्मेलन उस वक्त हो रहा है जब विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन आक्रामक रवैया अपनाए हुए है और उत्तर कोरिया ने हाल के महीनों के कई मिसाइल परीक्षण किए हैं. यह दोनों मुद्दे आसियान शिखर बैठक की चर्चा के दौरान प्रमुखता से उठ सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी 14 नवम्बर को 15वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 12वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में शामिल होंगे.

इस दौरान वह क्षेत्र के सामने खड़े पारंपरिक और गैर-पारंपरिक खतरों से निपटने में समन्वित वैश्विक पहल की शुरुआत करने के भारत के रुख को फिर पेश कर सकते हैं.

भारत और आसियान के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षो में काफी आगे बढ़े हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment