अमेरिकी लड़ाकू विमानों की उड़ान से भड़का उ. कोरिया
उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अमेरिका के दो बमवषर्क विमानों द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप के पास हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने के कदम की निंदा की.
![]() अमेरिकी लड़ाकू विमानों की उड़ान से भड़का उ. कोरिया |
अमेरिका के इन बमवषर्कों ने जापान और दक्षिण कोरिया के विमानों के साथ कोरियाई प्रायद्वीप के हवाई क्षेत्र में संयुक्त सैन्याभ्यास किया था.
उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक, ‘अमेरिका जैसे गैंगस्टर निरंतर परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं और उत्तर कोरिया को किसी भी कीमत पर ब्लेकमैल करने का प्रयास कर रहा है.’
बयान के मुताबिक, अमेरिका के बी-1 बमवषर्कों को कोरियाई प्रायद्वीप में उड़ान भरी. इससे स्पष्ट पता चलता है कि अमेरिका ही एकमात्र देश है, जो कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति को बदत्तर करने पर तुला है और परमाणु युद्ध की चिंगारी भड़काने की कोशिश में है.
सीएनएन के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना के बी-1बमवषर्कों ने दक्षिण कोरिया और जापान के लड़ाकू विमानों के साथ बृहस्पतिवार को कोरियाई प्रायद्वीप के पास उड़ान भरी. बयान के मुताबिक, ‘दो बी-1बी लैंसर्स ने गुआम के एंडरसेन वायु सैन्यअड्डे से दक्षिण कोरिया एवं जापना की ओर उड़ा भरी.
इसके बाद लैंसर्स ने यैले सागर के ऊपर दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों के साथ अभ्यास किया. इस द्विपक्षीय साझेदारी के पूरा होने के बाद ये विमान अपने-अपने सैन्यअड्डे लौट आए.
| Tweet![]() |