उ. कोरिया ने खुद पर लगे प्रतिबंधों को हटाने को कहा
Last Updated 04 Nov 2017 06:46:06 AM IST
उत्तर कोरिया ने गत दिनों किये गए छठे तथा सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण के बाद उस पर लगाये गए प्रतिबंधों को‘क्रूर प्रतिबंध’ बताते हुए इसे जल्द हटाने को कहा है.
![]() उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन (फाइल फोटो) |
संयुक्त राष्ट्र में उ. कोरिया के प्रतिनिधि ने कल यहां एक बयान जारी कर कहा, अमेरिका के नेतृत्व वाले समूह द्वारा लगाए गए क्रूर प्रतिबंध तथा उ. कोरिया पर दबाव बनाना मानवाधिकारों का उल्लंघन तथा नरसंहार है.
यह उ. कोरिया के लोगों के सभी क्षेत्रों में मानव अधिकारों के आनंद के लिए खतरा तथा बाधा उत्पन्न करता है.
| Tweet![]() |