ट्रंप ने जेरोम पावेल को फेडरल रिजर्व का चेयरमैन नामित किया

Last Updated 03 Nov 2017 04:55:42 PM IST

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम पावेल देश के बैंकिग नियामक के नये प्रमुख होंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पावेल को अमेरिकी केंद्रीय बैंक का प्रमुख बनाये जाने की घोषणा की.


राष्ट्रपति ट्रंप ने जेरोम पावेल को फेडरल रिजर्व का चेयरमैन नामित किया (फाइल फोटो)

ट्रंप ने कहा कि पावेल के पास ऐसी प्रतिभा और समझ है जिससे वे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का किसी भी चुनौती में मार्गदर्शन कर सकते हैं.

पावेल की नियुक्ति को लेकर सीनेट की मंजूरी की जरूरत होगी और अगर यह मंजूरी मिलती है तो 64 वर्षीय मौजूदा गवर्नर जेनेट येलेन का स्थाल लेंगे. फेडरल रिजर्व की मौजूदा प्रमुख जेनेट येलेन पहली महिला हैं जिन्हें केंद्रीय बैंक की जिम्मेदारी सौंपी गयी. फेडरल रिजर्व के प्रमुख के रूप में उनका चार साल का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है.

ट्रंप ने जेनेट को फेडरल रिजर्व के प्रमुख के पद पर दोबार मौका नहीं देने का फैसला किया. हालांकि राष्ट्रपति ने पिछले चार साल से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रबंधन में उनकी भूमिका की काफी सराहना की.


 
राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डेन में कल आयोजित एक समारोह में पावेल के बारे में कहा, वह काफी मजबूत, प्रतिबद्ध और बुद्धिमान हैं. 

उन्होंने कहा, पावेल का जो रिकार्ड है, उसको देखते हुए मुझे भरोसा है कि उनके पास किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति में हमारी अर्थव्यवस्था को मार्गदर्शन देने की पूरी क्षमता है. 
        
पावेल 2012 से फेडरल रिजर्व के बोर्ड आफ गवर्नर्स से जुड़े हुए हैं.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment