अमेरिका में ग्रीन कार्ड लॉटरी प्रोग्राम खत्म होगा : ट्रम्प

Last Updated 02 Nov 2017 06:12:15 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह ग्रीन कार्ड लॉटरी के नाम से जाने जाने वाले डाइवर्सिटी वीजा लॉटरी कार्यक्रम को खत्म करना चाहते है.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

श्री ट्रम्प ने कहा कि डाइवर्सिटी वीजा लॉटरी कार्यक्रम के कारण ही न्यूयॉर्क में गत मंगलवार को आठ लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार उज्बेकिस्तान के आप्रवासी नागरिक को देश में प्रवेश का मौका मिला.

श्री ट्रप्प ने व्हाइट हाउस में कल कैबिनेट की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, आज हम न्यूयॉर्क शहर में भयावह आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हैं जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से कुछ ही दूरी पर था.

उन्होंने कहा, मैं आज से डाइवर्सिटी लॉटरी कार्यक्रम को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर रहा हूं. मैं कांग्रेस से भी इस कार्यक्रम से छुटकारा पाने के लिए तुरंत काम शुरू करने को कहूंगा.

इससे पूर्व श्री ट्रम्प ने न्यूयॉर्क शहर में हुए ट्रक हमले के मद्देनजर देश की वीजा प्रणाली की आलोचना करते हुए अमेरिका में आने वाले आव्रजकों के लिए योज्ञता आधारित वीजा प्रणाली पर बल दिया है.

श्री ट्रम्प ने ट्विटर पर कहा, आतंकवादी हमारे देश में चक शमर ब्यूटी ‘डाइवर्सिटी वीजा लॉटरी प्रोग्राम’ के जरिए दाखिल होते हैं. मैं योज्ञता पर आधारित प्रणाली चाहता हूं.

श्री ट्रम्प ने यह टिप्पणी सीनेट के डेमोक्रेटिक नेता शमर पर तंज कसते हुए की, जिन्होंने इस वीजा कार्यक्रम पर बल दिया था.
 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment