अमेरिका के कोलोराडो वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, 2 की मौत

Last Updated 02 Nov 2017 10:29:56 AM IST

अमेरिका के कोलोराडो में वॉलमार्ट स्टोर के बाहर एक बंदूकधारी ने भीड़ पर गोलियां चला दीं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.


कोलोराडो वॉलमार्ट में गोलीबारी, 2 की मौत

स्थानिय खबर के मुताबिक, यह हमला थॉर्नटन में बुधवार रात को हुआ.

पुलिस ने इस इलाके के लोगों को शॉपिंग सेंटर से दूर रहने की हिदायत दी है.

इस क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों को आपातकालीन वाहनों से बंद कर दिया गया है. विभिन्न चौराहों पर सशस्त्र पुलिसकर्मी खड़े हैं. अभी तक हमलावर की कोई अन्य जानकारी नहीं मिल पाई है.



यह घटना मंगलवार को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में साइकिल लेन में घुसे ट्रक द्वारा लोगों को कुचलने की घटना के एक दिन बाद हुई है. न्यूयॉर्क हमले में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हैं. हमले को अंजाम देने वाले सैपोव को पुलिस ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.

अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने सैपोव के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज किया है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment