बांग्लादेश में खालिदा जिया के खिलाफ देशद्रोह का मामला

Last Updated 02 Nov 2017 05:58:40 AM IST

ढाका की एक स्थानीय अदालत में बुधवार को बांग्लादेश की विपक्षी नेता खालिदा जिया के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत दाखिल की गई है.


बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (फाइल फोटो)

शिकायत में खालिदा पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कथित तौर पर ब्रिटेन में तीन महीने के अपने प्रवास के दौरान पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी आईएसआई के एक अधिकारी के साथ एक ‘गुप्त बैठक’ की थी.

बांगबंधु फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष मशीउर रहमान ने बुधवार को ढाका के मुख्य महानगर दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है. खालिदा 15 जुलाई को स्वास्थ्य संबंधी इलाज के लिए और अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए लंदन गई थीं. वह तीन महीने बाद 18 अक्टूबर को ढाका वापस लौटी थीं. कुछ ऑनलाइन समाचार पोर्टलों ने जुलाई में बताया था कि बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया ने लंदन के सेंट जेम्स कोर्ट होटल में आईएसआई के अधिकारी से मुलाकात की थी.

बीडीएन्यूज 24 की खबर के मुताबिक, मशीउर का आरोप है कि बीएनपी प्रमुख ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के जुनैद नामक एक अधिकारी के साथ 18 और 19 जुलाई को देर रात तक मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, खालिदा की बैठक बांग्लादेश में अस्थिरता पैदा करने और बांग्लादेश और भारत के बीच युद्ध की स्थिति को उकसाने के लिए की गई थी. मशीउर ने कहा, आरोपों की पुष्टि के लिए बंगबंधु फाउंडेशन ने अपनी लंदन शाखा के माध्यम से जानकारी हासिल की, उसके बाद खबरें मीडिया में आईं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment