न्यूयॉर्क आतंकी हमला, 8 की मौत, ट्रंप ने दिए अमेरिका आने वालों की गहन जांच के आदेश

Last Updated 01 Nov 2017 09:20:29 AM IST

न्यूयार्क सिटी के लोअर मैनहट्टन में ट्रक से लोगों को कुचल डालने की घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमेरिका आने वाले यात्रियों की और अधिक गहन जांच के आदेश दिए हैं.


न्यूयॉर्क आतंकी हमला, ट्रंप बोले- IS का करेंगे खात्मा

लोअर मैनहट्टन में एक व्यक्ति ने ट्रक से कुचल कर कम से कम आठ लोगों की जान ले ली और 11 अन्य को घायल कर दिया. अमेरिका ने इस घटना को आतंकवादी कृत्य करार दिया है.
    
न्यूयार्क में यह हमला 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद सर्वाधिक भयावह हमला है.  बताया जाता है कि 29 वर्षीय संदिग्ध सेफुलो सैपोव उजबेकिस्तान का रहने वाला है. उसे पहले पेट में गोली मारी गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया.
    
ट्रंप ने ट्वीट किया  मैंने गृह सुरक्षा विभाग को हमारे गहन जांच कार्यक्रम को और कड़ा करने के आदेश दिए हैं. राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर अकाउंट का बैनर भी बदल कर न्यूयार्क स्काइलाइन कर दिया है.
     
उनके प्रशासन ने पिछले सप्ताह की घोषणा की थी कि 120 दिन के प्रतिबंध के बाद वह शरणार्थियों को स्वीकार करना बहाल करेगा. हालांकि जोखिम वाले 11 देशों से आने वालों पर रोक कायम रहेगी. इन 11 देशों में से ज्यादातर देश मुस्लिम बहुल हैं.


     
हमले के बाद एक बयान में ट्रंप ने कहा हमारी संवेदनाएं न्यूयार्क सिटी में आज हुए आतंकी हमले के पीड़ितों तथा उनके परिजनों के साथ हैं. इससे पहले, ट्विटर पर ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए कहा हमें आईएसआईएस को वापस आने नहीं देना चाहिए. 
      
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, एनवाईसी (न्यूयॉर्क सिटी) में बहुत बीमार और विक्षिप्त लग रहे एक व्यक्ति ने एक और हमला किया. कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस पर गहरी नजर रख रही हैं.  


     
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, आईएसआईएस को पश्चिम एशिया और अन्यत्र स्थानों पर शिकस्त देने के बाद हमें उन्हें हमारे देश में वापस आने या घुसने की इजाजत नहीं देनी चाहिए. बस बहुत हुआ.



न्यूयार्क सिटी के मेयर बिल दे ब्लासियो ने बताया कि इस घटना की जांच आतंकवादी हमले के तौर पर की जा रही है. न्यूयार्क के गवर्नर एंडयू क्यूमो ने बताया कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे बड़े खतरे या साजिश का संकेत मिल सके.  

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment