न्यूयॉर्क में आतंकवादी हमले में आठ लोगों की मौत
अमेरिका में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में कल हुए एक आतंकवादी हमले में आठ लोगों की मौत हो गयी और 12 से अधिक लोग घायल हो गये.
![]() अमेरिका में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में ट्रक द्वारा किये गये आतंकवादी हमले में आठ लोगों की मौत हो गयी. |
अमेरिका में न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में कल हुए एक आतंकवादी हमले में आठ लोगों की मौत हो गयी और 12 से अधिक लोग घायल हो गये.
न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल दे ब्लाजिओ ने पिकअप ट्रक के तीव्र गति से दोपहिया वाहन चलने के रास्ते में घुसकर किए गए इस हमले को कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला करार दिया.
मेयर के साथ न्यूयॉर्क के पुलिस आयुक्त जेम्स ओ नील ने कहा कि ट्रक चालक एक 29 वर्षीय व्यक्ति है. उन्होंने कहा कि अभी हमलावर की पहचान का खुलासा नहीं किया जाएगा.
निचले मैनहट्टन में एक पिकअप ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में टक्कर मार कर इस घटना को अंजाम दिया. इसमें कई लो जख्मी भी हुए हैं. संदिग्ध को पुलिस ने पहले गोली मारी और उसे हिरासत में ले लिया.
अमेरिकी सरकारी अधिकारियों के मुताबिक संघीय सरकार भी इसे आतंकवादी हमला मान रही है. राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक इस घटना के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी जानकारी दे दी गई है.
एक पुलिस प्रवक्ता द्वारा पोस्ट किए गए फोटो में दोपहिया वाहन चलने वाले रास्ते में एक सफेद पिकअप ट्रक नजर आ रहा है जिसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है. ट्रक के दरवाजे पर होम डीपो हार्डवेयर स्टोर चेन का लोगो लगा हुआ था.
एबीसी चैनल 7 को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने देखा कि एक सफेद ट्रक काफी तेज गति से वेस्ट साइड हाइवे की ओर से आया और दोपहिया वाहन चलने वाले रास्ते में घुस गया जिससे कई लोग कुचल गये. यूजीन नामक उस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शहर के संभ्रांत सार्वजनिक स्कूलों में से एक स्टूवेसेंट हाई स्कूल के बाहर शव रखे हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक उसने नौ या दस बार गोलियां चलने की आवाज सुनी लेकिन वे किधर से चलाई गयीं इसका उसे पता नहीं है.
ऑनलाइन पर जारी मौके से लिए गए एक वीडियो में दोपहिया चलने वाले रास्ते पर क्षतिग्रस्त दोपहिया वाहन दिखाई दे रहे हैं और दो लोग जमीन पर लेटे हुए हैं.
| Tweet![]() |