अफगानिस्तान : हवाई हमले में 4 आतंकवादी ढेर
Last Updated 01 Nov 2017 12:07:25 PM IST
अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में बुधवार को एक हवाई हमले में चार तालिबान आतंकवादी मारे गए और कई घायल हो गए.
![]() अफगानिस्तान : हवाई हमले में 4 आतंकवादी ढेर |
सेना के प्रवक्ता गुलाम हजरत करीमी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "खुफिया विभाग से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने चारदारा जिले के नावाबाद इलाके में तालिबानी ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें चार आतंकवादी मौके पर ही ढेर हो गए."
तालिबान आतंकवादियों का चारदारा जिले और उसके आसपास के इलाकों पर आंशिक नियंत्रण है.
| Tweet![]() |