ब्रह्मपुत्र को मोड़ने वाली किसी सुरंग का निर्माण नहीं : चीन

Last Updated 31 Oct 2017 04:30:59 PM IST

चीन ने मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को मोड़ने के लिए एक हजार किलोमीटर सुरंग बनाने की योजना बना रहा है.


विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग (फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को मोड़ने के लिए एक हजार किलोमीटर सुरंग बनाने की योजना "यह सच नहीं है. यह एक झूठी खबर है."

उन्होंने कहा, "चीन सीमा पार नदी सहयोग को विशेष महत्व देना जारी रखेगा."

हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के मुताबिक, चीन के इंजीनियरों ने सरकार के समक्ष एक हजार किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का प्रस्ताव रखा है जिसके जरिए ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को तिब्बत से शिंगजियांग लाया जाएगा.

अखबार ने कहा कि यह सुरंग दक्षिण तिब्बत में यारलुंग सांगपो नदी को शिंगजियांग के तकलीमाकान रेगिस्तान की तरफ मोड़ देगी.



यही नदी भारत में ब्रह्मपुत्र कहलाती है जो बांग्लादेश में गंगा से जुड़ती है.

एक भू तकनीकी इंजीनियर ने कहा कि प्रस्तावित सुरंग जो दुनिया के सबसे ऊंचे पठार से झरने के रूप में जुड़े कई हिस्सों में निकलेगी, 'शिंगजियांग को कैलीफोर्निया में बदल देगी.'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment