स्पेन के प्रधानमंत्री ने कातालूनीया की संसद भंग की, 21 दिसंबर को मतदान की घोषणा की

Last Updated 28 Oct 2017 03:33:20 AM IST

स्पेन के प्रधानमंत्री मरिआनो रजोय ने आज कहा उन्होंने कातालूनीया की संसद भंग कर दी है और 21 दिसंबर को क्षेत्रीय चुनाव का आह्वान किया है.




स्पेन के प्रधानमंत्री ने कातालूनीया की संसद भंग करने के बाद खुशी इजहार करते लोग.

उन्होंने कातालूनीया में अलगाववादी आंदोलन को रोकने के लिए सीनेट द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत ऐसा किया.

रजोय ने यह भी कहा कि उन्होंने कातालूनीया के अलगाववादी नेता कार्ल्स पुइगदेमोंत और उनके प्रशासन को औपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया. ऐसा उन्होंने स्थिति सामान्य करने के उपायों के तहत किया.

इससे पहले आज कातालूनीया की संसद ने आजादी के पक्ष में मतदान किया था.
 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment