लास वेगास गोलीबारी: एक अमीर रियल स्टेट निवेशक था हमलावर

Last Updated 03 Oct 2017 01:20:50 PM IST

लास वेगास शहर में एक संगीत समारोह के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी कर 59 लोगों को मौत की नींद सुला देने वाला हमलावर स्टीफन पैडॉक नेवादा शहर में तमाम सुविधाओं के साथ एक ऐशपरस्त जिंदगी जी रहा था. वह एक अमीर रियल एस्टेट निवेशक था और लास वेगास में जुआ में भारी दांव लगाने का शौक रखता था.


लास वेगास गोलीबारी: एक अमीर रियल स्टेट निवेशक था हमलावर

गौरतलब है कि उसकी पृष्ठभूमि से ऐसा कोई संकेत नहीं मिलता है कि वह रविवार रात को मंडाले बे होटल एंड कसिनो की 32वीं मंजिल पर कम से कम 17 बंदूकों के साथ क्यों आया था.

कानूनी अधिकारी और परिवार के सदस्य उसके हमला करने के कारणों को स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं. स्टीफन पैडॉक का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं था.  पैडॉक ने संभवत: विस्तार से हमले की योजना बनाई थी. वह कम से कम 10 सूटकेस के साथ होटल पहुंचा था.

घबराए हुए उसके भाई एरिक पैडॉक ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, मैं कुछ नहीं कह सकता. इसमें कुछ भी नहीं है. 

रविवार की रात को वेगास स्ट्रिप में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुए हमले में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और करीब 530 अन्य लोग घायल हुए हैं. गायक जेसन एल्डीन वहां प्रस्तुति दे रहे थे और करीब 22,000 प्रशंसक मौके पर मौजूद थे.

हमलावर (64) ने अधिकारियों के कमरे में पहुंचने से पहले आत्महत्या कर ली थी.

 

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment