हाफिज सईद की पार्टी पर प्रतिबंध लगा सकता है पाकिस्तान

Last Updated 29 Sep 2017 08:48:50 PM IST

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने देश के चुनाव आयोग से मांग की है कि आतंकवादी हाफिज सईद की नयी पार्टी को राजनीति में प्रवेश देने से प्रतिबंधित किया जाए.


हाफिज सईद (फाइल फोटो)

भारत में 2008 के आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाले सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का ईनाम रखा है.

पाकिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता हारून शिनवारी ने आज बताया कि वे अगले महीने मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) की स्थिति का आकलन करेंगे.



एमएमएल पार्टी का प्रमुख सैफुल्ल खालिद है, जो लश्कर ए तैयबा के सईद का मित्र है.

भारत ने सईद पर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले से जुड़े होने के आरोप लगाए हैं जिसमें 160 लोग मारे गए थे. उसे अमेरिका ने भी आतंकवादी घोषित कर रखा है.

सईद वर्तमान में पाकिस्तान के लाहौर में नजरबंद है.

 

 

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment