फेसबुक को ट्रंप-विरोधी कहने को लेकर राष्ट्रपति पर भड़के जुकरबर्ग

Last Updated 28 Sep 2017 04:16:51 PM IST

मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को 'ट्रंप-विरोधी' कहने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि सोशल नेटवर्किग सभी प्रकार के विचारों का मंच है.


फेसबुक के सीईओ और संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (फाइल फोटो)

सोशल नेटवर्किग साइट को ट्रंप-विरोधी बताने वाले ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए फेसबुक के सीईओ और संस्थापक ने कहा कि सोशल मीडिया मंच ने अमेरिका चुनाव के दौरान भी तटस्थ रहने का प्रयास किया था.

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, रोजाना मैं लोगों को पास लाने और सभी के लिए एक समुदाय बनाने का प्रयास करता हूं. हम सभी को आवाज देने और सभी विचारों को मंच देने की आशा करते हैं. 



उन्होंने तर्क दिया है, ट्रंप कहते हैं कि फेसबुक उनके खिलाफ है. लिबरल कहते हैं कि हमने ट्रंप की मदद की. दोनों ही पक्ष उन विचारों और सामग्री से नाराज हैं, जो उन्हें पसंद नहीं है. सभी विचारों के लिए साझा मंच बनाना कुछ ऐसा ही होता है. 

राष्ट्रपति चुनाव, 2016 में रूसी हस्तक्षेप की जांच में कांग्रेस का सहयोग करने की फेसबुक की हामी के कुछ ही दिन बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने उसपर ट्रंप विरोधी होने का आरोप लगाया.
     
ट्रंप ने ट्वीट किया था, फेसबुक हमेशा ट्रंप-विरोधी था. नेटवर्क हमेशा ट्रंप-विरोधी है. इसलिए फर्जी खबरें, इन्यूयॉर्कटाइम्स (ने माफी मांगी) और एडब्ल्यूएपीओ ट्रंप विरोधी हैं निष्कर्ष? 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment