चीन तत्काल निर्माण कार्य रोककर यथास्थिति बहाल करे: भूटान

Last Updated 30 Jun 2017 12:49:49 AM IST

भूटान ने बृहस्पतिवार को चीन पर अपने सीमा क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर दोनों देशों के बीच हुए समझौते का सीधा उल्लंघन करने का आरोप लगाया.


भूटान ने अपनी सीमा में 'चीन द्वारा सड़क निर्माण करने का विरोध जताया

एक कड़े बयान में भूटान ने चीन से जोम्पेलरी स्थित भूटानी सेना के शिविर की तरफ डोकलाम इलाके में डोकोला से वाहनों की आवाजाही के योग्य सड़क का निर्माण रोकने को भी कहा.

भूटान का कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच सीमा तय करने की प्रक्रिया प्रभावित होती है.

भूटान की टिप्पणी सिक्किम सेक्टर के डोकलाम (या डोंगलांग) इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच जारी तनातनी के बीच आयी है.

भूटान ने कहा कि उसने सड़क निर्माण को लेकर चीन को डिमार्शे भी जारी किया है और चीन से तत्काल निर्माण कार्य रोककर यथास्थिति बहाल करने को कहा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment