'न्यूयॉर्क में पुलिसकर्मियों ने महिला का हिजाब जबरन उतरवाया'

Last Updated 23 Feb 2017 07:33:24 PM IST

अमेरिका की एक मुस्लिम महिला ने अदालत में मुकदमा दायर कर आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारियों ने 'फर्जी ढंग से गिरफ्तारी' के बाद उसे हिजाब उतारने के लिए मजबूर किया और तस्वीरें लीं.


फाइल फोटो

रबाब मूसा (34) ने मैनहैटन सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाया कि उसे पिछले साल सितंबर में उस समय \'गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तार किया गया\' जब वह यहां के मिडटाउन इलाके में एक स्टारबक्स से निकली थी.

उसने दावा किया कि उसे मिडटाउन थाने के आसपास परेड कराई गई और पुलिस अधिकारियों ने उसका हिजाब उतरवाने के बाद उसकी तस्वीर ली.

\'न्यूयॉर्क डेली न्यूज\' के अनुसार रबाब ने कहा कि उसे पुरूषों के साथ एक कोठरी में रख दिया गया. उसने कहा कि बाद में पुलिस अधिकारी उसे बुकलिन थाने ले गए जहां उसकी कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई.

दूसरी तरफ, पुलिस ने सूत्रों ने कहा कि उसके कपड़े उतरवाकर तलाशी नहीं ली गई.

पुलिस ने उससे कहा कि \'वह उसे स्वीकार करे जो उसने किया.\'

इस महिला को करीब छह घंटे की गिरफ्तारी के बाद रिहा कर दिया गया तथा उसके बिना किसी आरोप के गिरफ्तार किया गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment