ब्रिटेन में कुशल विदेशी कर्मियों में सबसे ज्यादा भारतीय

Last Updated 23 Feb 2017 07:36:49 PM IST

ब्रिटेन में काम करने और रहने के लिए वीजा पाने वाले विदेशी कुशल कर्मियों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी भारतीयों की है. गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ऐसे कुल कर्मियों में उनकी हिस्सेदारी 57 प्रतिशत है.


(फाइल फोटो)

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में 53,575 भारतीयों को कुशल कर्मी का वीजा दिया गया. यह वीजा पाने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश अमेरिका है जहां 9,348 वीजा दिए गए.
   
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने अपनी आवजन रपट में कहा है, \'कुल 93,244 कुशल कर्मी वीजा में से 57 प्रतिशत यानी 53,575 वीजा भारतीयों को दिए गए. इसमें सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 42 प्रतिशत वीजा दिए गए. इसके बाद पेशेवर, वैज्ञानिक एवं तकनीक गतिविधियों के लिए 19 प्रतिशत और वित्त एवं बीमा क्षेत्र के लिए 12 प्रतिशत वीजा जारी किए गए.\'


   
इसी प्रकार प्रायोजित कुशल वीजा श्रेणी में भी भारतीयों की हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत रही है. इस श्रेणी में कुल 56,058 आवेदन किए गए जिनमें भारतीयों की संख्या 30,556 रही.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment