Hanuman Jayanti 2024 Aarti : हनुमान जी के जन्मोत्सव पर पढ़ें हनुमान जी की आरती, पूरी होगी हर मुराद

Last Updated 23 Apr 2024 08:23:57 AM IST

Hanuman Jayanti 2024, Hanuman ji Ki Aarti: आज देशभर में हनुमान जयंती यानी कि बजरंग बली का जन्‍मोत्‍सव मनाया जा रहा है। चैत्र मास की पूर्णिमा को ये पर्व मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी की आरती करने से उनका आर्शीवाद प्राप्त होता है, यहां पढ़ें श्री हनुमानजी की आरती।


॥ आरती श्री हनुमानजी ॥

आरती कीजै हनुमान लला की।दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

जाके बल से गिरिवर कांपे।रोग दोष जाके निकट न झांके॥

अंजनि पुत्र महा बलदाई।सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥

दे बीरा रघुनाथ पठाए।लंका जारि सिया सुधि लाए॥

लंका सो कोट समुद्र-सी खाई।जात पवनसुत बार न लाई॥

लंका जारि असुर संहारे।सियारामजी के काज सवारे॥

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।आनि संजीवन प्राण उबारे॥

पैठि पाताल तोरि जम-कारे।अहिरावण की भुजा उखारे॥

बाएं भुजा असुरदल मारे।दाहिने भुजा संतजन तारे॥

सुर नर मुनि आरती उतारें।जय जय जय हनुमान उचारें॥

कंचन थार कपूर लौ छाई।आरती करत अंजना माई॥

जो हनुमानजी की आरती गावे।बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment