Happy radha ashtami wishes in hindi: राधा अष्टमी पर इन संदेशों से अपने रिश्तेदारों को दें शुभकमनाएं

Last Updated 21 Sep 2023 12:11:30 PM IST

हिंदू पंचांग के अनुसार,कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल राधा अष्टमी का व्रत 23 सितंबर 2023 को रखा जाएगा।


Happy Radha Ashtami Wishes

Happy radha ashtami wishes in hindi - हिंदू पंचांग के अनुसार,कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। सनातन धर्म में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है और इसी महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। देशभर में धूमधाम के साथ भक्त राधाष्टमी का त्योहार मनाते हैं। लेकिन मथुरा, वृंदावन और बरसाना में राधाष्टमी के दिन विशेष आयोजन किए जाते हैं और धूमधाम से इस पर्व को मनाया जाता है। राधाष्टमी के दिन विधि विधान से पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली आती है। ऐसी मान्‍यता है कि जन्‍माष्‍टमी की पूजा का फल तभी पूरा मिलता है जब राधाष्टमी का व्रत और पूजन भी किया जाए। इस साल राधा अष्टमी का व्रत  23 सितंबर 2023 को रखा जाएगा। तो चलिए इस मौके पर आप भी शेयर करें राधा अष्टमी कोट्स, मैसेजिस।
 

Happy radha ashtami wishes in hindi
राधा अष्टमी के मौके पर यही शुभकामना है कि आपका जीवन सुख,शांति और समृद्धि से भरा रहें।
हैप्पी राधा अष्टमी।

आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके ऊपर राधा देवी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

राधा रानी आपके जीवन में खुशियों का संचार करें,
आपका जीवन हर सुख और धन - धान्य से परिपूर्ण हो।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

अगर हमने राधा जी के श्री कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो समझ लेना हमने प्रेम को सच्चे अर्थों में जान लिया।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

राधा की चाहत है कृष्ण, उसके दिल की विरासत है कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है, राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हें जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

घर द्वार छोड़ दौड़ी चली आयी भोली सखियाँ,
सुध - बुध खोयी ऐसे, सुन तेरी प्यार भरी बतियां।
राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहाँ मैं नहीं हूँ
राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।
राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में है।
राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!

सुध-बुध खो रही राधा रानी, इंतज़ार अब सहा न जाए,
कोई कह दो सांवरे से, वो जल्दी राधा के पास आए।
राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!


प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान है।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई!

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम है, जिससे कृष्ण को है प्यार।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई!

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई!


Happy radha ashtami wishes in hindi  
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा, कान्हा नाम लिखा।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


राधा कहती है दुनियावालों से तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सब कुछ खो दिया और मैंने खुद को खोकर सब कुछ पा लिया।
राधाष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

राधा ने श्री कृष्णा से पूछा, प्यार का असली मतलब क्या होता है,
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा, जहाँ मतलब होता है, वहां प्यार ही कहाँ होता है।
राधाष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधा रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
राधाष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई!


हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन,
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई!


राधा मुरली-तान सुनावें,छीनि लियो मुरली कान्हा से,
कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी
कृष्ण को तान पे,नाच नचावें, जय श्री राधे कृष्णा
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!


राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!


कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,
जब - जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी।
राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!


राधा त्याग की राह चली तो, हर पथ फूल बिछा गए कृष्णा,
राधा ने प्रेम की आन रखी तो, प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्णा,
कृष्णा के मन भा गई राधा, राधा के मन समा गए कृष्णा,
कृष्णा को कृष्णा बना गई राधा, राधा को राधा बना गए कृष्णा।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


राधा ने किसी और की तरफ देखा ही नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
राधाष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
राधाष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!


संगीत हैं श्रीकृष्ण, सुर हैं श्रीराधे, शहद हैं श्रीकृष्ण, मिठास हैं श्रीराधे,
पूर्ण हैं श्रीकृष्ण, परिपूर्ण हैं श्रीराधे, आदि हैं श्रीकृष्ण, अनंत हैं श्रीराधे।
राधाष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!


प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment