नवरात्र का पहला दिन, आज मां शैलपुत्री की पूजा

Last Updated 21 Sep 2017 09:56:23 AM IST

शारदीय नवरात्र के पहले दिन प्रतिपदा को माता शैलपुत्री की उपासना की जाएगी. मां दुर्गा अपने प्रथम स्वरूप में शैलपुत्री के नाम से जानी जाती हैं.




आज मां शैलपुत्री की पूजा

नवदुर्गा हिन्दू धर्म में माता दुर्गा अथवा पार्वती के नौ रूपों को एक साथ कहा जाता है. इन नवों दुर्गा को पापों के विनाशिनी कहा जाता है, हर देवी के अलग अलग वाहन हैं, अस्त्र शस्त्र हैं परंतु यह सब एक हैं.

निम्नांकित श्लोक में नवदुर्गा के नाम क्रमश: दिये गए हैं--

    प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी.
    तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति. चतुर्थकम्..
    पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च.
    सप्तमं कालरात्रीति.महागौरीति चाष्टमम्..
    नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:.
    उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना:..

दुर्गाजी पहले स्वरूप में 'शैलपुत्री' के नाम से जानी जाती हैं. ये ही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा हैं.

पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा. माता शैलपुत्री अपने पूर्व जन्म में सती के नाम से प्रजापति दक्ष के यहां उत्पन्न हुई थीं और भगवान शंकर से उनका विवाह हुआ था.

मां शैलपुत्री वृषभ पर सवार हैं. इनके दाएं हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल पुष्प सुशोभित हैं. पार्वती एवं हैमवती भी इन्हीं के नाम है. मां शैलपुत्री दुर्गा का महत्व एवं शक्तियां अनंत हैं.

नवरात्र पर्व पर प्रथम दिवस इनका पूजन होता है. इस दिन साधक अपने मन को ‘मूलाधार’ चक्र में स्थित करके साधना प्रारम्भ करते हैं. इससे मन निश्छल होता है और काम-क्रोध आदि शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.

उनकी एक मार्मिक कहानी है.

एक बार जब प्रजापति ने यज्ञ किया तो इसमें सारे देवताओं को निमंत्रित किया, भगवान शंकर को नहीं. सती यज्ञ में जाने के लिए विकल हो उठीं. शंकरजी ने कहा कि सारे देवताओं को निमंत्रित किया गया है, उन्हें नहीं. ऐसे में वहां जाना उचित नहीं है.

सती का प्रबल आग्रह देखकर शंकरजी ने उन्हें यज्ञ में जाने की अनुमति दे दी. सती जब घर पहुंचीं तो सिर्फ मां ने ही उन्हें स्नेह दिया. बहनों की बातों में व्यंग्य और उपहास के भाव थे. भगवान शंकर के प्रति भी तिरस्कार का भाव है. दक्ष ने भी उनके प्रति अपमानजनक वचन कहे. इससे सती को क्लेश पहुंचा. वे अपने पति का यह अपमान न सह सकीं और योगाग्नि द्वारा अपने को जलाकर भस्म कर लिया.

इस दारुण दुख से व्यथित होकर शंकर भगवान ने उस यज्ञ का विध्वंस करा दिया. यही सती अगले जन्म में शैलराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्मीं और शैलपुत्री कहलाईं. शैलपुत्री का विवाह भी भगवान शंकर से हुआ. शैलपुत्री शिवजी की अर्द्धांगिनी बनीं. इनका महत्व और शक्ति अनंत है. पार्वती और हेमवती भी इसी देवी के अन्य नाम हैं.

वन्दे वांछितलाभाय चन्दार्धकृतशेखराम.
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम्..

 

समयलाईव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment